कुत्ते की दुम सीधी
कुत्ते की दुम सीधी!
जो बात मैं आपको बताने जा रही हूँ वो वाकई सुनने मे अजीब सी तो हैं!
कुत्ते की दुम सीधी👇🏻 intresting है ना?
मैंने ना, एक pet ख़रीदा! जो सिर्फ कुछ दिन का ही था! सुना था कि कुत्ते की दुम सीधी नहीं होती !🤔
मगर मेरा experience तो कुछ और ही रहा! मैंने pet का नाम flix रखा और उसे बिल्कुल वैसे ही पाला जैसे कि अपने दो बच्चों को!👨👧
कुत्ते की दुम सीधी-
चलिए आपको बताते हैं कि ये कैसे हुआ!
As a parenting coach, मैंने उसे train करने मे भी वही तरीका अपनाया जो अपने बच्चों की परवरिश के लिए use करती हूँ !🤞🏻
आप यकीन नहीं मानेंगे, मेरा ये myth कि कुत्तो कि दुम कभी सीधी नहीं होती, माइंड से हट गया !
अगर यकीन नहीं आता तो फोटो को ध्यान से देखिये! आप समझ जायेंगे!
तो अगर pets सीख सकते हैं, तो हमारे बच्चे क्यूँ नहीं? इंसान सबसे समझदार प्राणी हैं जो ईश्वर की करामाती रचना हैं!
बच्चों को कुछ भी सिखाया जा सकता हैं, बनाया जा सकता हैं, जो आप चाहते हैं! क्युंकि बच्चा जन्म के समय कोरा कागज होता हैं जी! 📝
आप पेरेंट्स अपने ( व्यहवार और आचरण ) रुपी कलम से उस पर जो मर्ज़ी लिख दे!✍🏻
मगर देखा गया हैं कि लोग pets को बच्चों की तरह पालते हैं (जिसमे कुछ गलत तो बिल्कुल भी नहीं है ) और बच्चों को pets की तरह! बच्चों को पैदा करने से ही, ना जाने कुछ indian parents को बच्चों को डाटने, पीटने, अनुचित शब्दों का प्रयोग करने, और छोटे बच्चों से अपनी बात मनवाने के लिए बड़ी बड़ी आँखे करके बात करने और डराने धमकाने का जैसे licence ही मिल जाता हैं! अरे ज़नाब, जरा समझिये कि बच्चे को पैदा करके आपने कोई महान काम नहीं किया हैं! कुछ बड़ा या महान करना ही हैं तो, अपने बच्चे को good parenting का हिस्सा बनाइये! जानिए कि बच्चे को पालने और परवरिश मे अच्छा खासा अंतर हैं और बच्चे को best पेरेंटिंग देकर उसे महान, खुश और सक्सेसफुल कैसे बनाया ज़ाया!
तो जैसा कि मैंने बताया कि नवजात को आप जो बनाएंगे वो उसकी बुनियाद होंगी! तो जरा देखिये इस फोटो मे, मेरा pet, positive ट्रेनिंग देने के बाद दुम सीधी करके ही सोता हैं! 😇
निष्कर्ष – आखिरकार कुत्ते की दुम सीधी हो सकती हैं!
ये तो मेरा एक्सपीरियंस हैं! आप इस बारे मे क्या कहेँगे comment करके बताये!
अधिक जानकारी के लिए www.swatisaini.com पर visit करें!
स्वरचित
DR. SWATI SAINI📿🙏🏻
Pingback: ขายแฟรนไชส์รับทำความสะอาดบ้าน