बेपनाह इश्क़ का समंदर
जब रूह में उतर जाता है बेपनाह इश्क़ का समंदर! लोग जिन्दा तो होते है, मगर किसी और के अंदर!!
जब रूह में उतर जाता है बेपनाह इश्क़ का समंदर! लोग जिन्दा तो होते है, मगर किसी और के अंदर!!
वो भी एक कहानी है, तुम भी एक कहानी बनो। मेरे देश की लड़कियों, तुम झाँसी की रानी बनो। अपने अन्दर हिम्मत भरो, अब सरमाना छोड़ दो। जो भी बन्धन तुमको रोकें, वो सारे बन्धन तोड़ दो। जिससे टूटे सारे बंधन, तुम हवा ऐसी तूफानी बनो। मेरे देश की लड़कियों, तुम झाँसी की रानी बनो।
दिल से साबित करो कि जिन्दा हो, सांस लेना कोई सुबूत नहीं!