मेरे देश की लड़कियों, तुम झाँसी की रानी बनो।

वो भी एक कहानी है, तुम भी एक कहानी बनो।
मेरे देश की लड़कियों, तुम झाँसी की रानी बनो।

अपने अन्दर हिम्मत भरो, अब सरमाना छोड़ दो।
जो भी बन्धन तुमको रोकें, वो सारे बन्धन तोड़ दो।
जिससे टूटे सारे बंधन, तुम हवा ऐसी तूफानी बनो।
मेरे देश की लड़कियों, तुम झाँसी की रानी बनो।

1 thought on “मेरे देश की लड़कियों, तुम झाँसी की रानी बनो।”

  1. Pingback: sig spear

Comments are closed.